Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250, 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए? यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए चलाई जा रही है। वैसे तो भारत में कई सारी योजनाएं भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है परंतु यह योजना भारत सरकार के द्वारा देश की बेटियों के लिए कल्याण हेतु चलाई जाने वाली सर्वोत्तम योजना है।

इस योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटियों के नाम पर कुछ पैसे निवेश कर अपनी बेटियों का भविष्य सवार सकते हैं। इस योजना को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अधिनियम के तहत जारी किया गया है। अगर आपको भी सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित जानकारी को जानना है तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े एवम आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहे जिससे आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके।

यह योजना भारत सरकार की निगरानी में संचालित की जाती है जिसके फल स्वरुप बेटियों के मां-बाप को धोखाधड़ी जैसी घटनाओं की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती और यह शत प्रतिशत सुरक्षित योजना है। अगर आपको भी इस योजना के तहत अपने बेटी के नाम पर बैंक खाता खुलवाना है और उसका भविष्य बेहतर बनाना है तो आप आर्टिकल के अंत में उपलब्ध बैंक खातों कैसे खुलवाएं वाली जानकारी का क्रमबद्ध पालन करे।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारतीय बेटियां ही पात्र मानी जाएगी।
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक केवल परिवार को दो बेटियों को ही पात्रता के दायरे के भीतर रखा जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आपको निर्धारित की राशि को सालाना रूप में भरना होंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

  • यह योजना आपको अन्य पद्धति योजना से अधिक ब्याज प्रदान करती है।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि आप इस योजना का बैंक अकाउंट साल भर में 250 रुपए देकर भी खाता चालू रख सकते हैं।
  • अगर आप इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट किसी अन्य शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से स्थानांतरित कर जा सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की कोई ठगी जैसी घटना नहीं होती है।

बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता कैसे खोलें?

  • इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना है।
  • इसकी पश्चात आपको इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को ध्यान से भरे।
  • इसके बाद आवेदन में मांगे गए दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आप एक बार पूर्ण हो चुके आवेदन फॉर्म की जांच कर ले।
  • इसके पश्चात आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक अधिकारियों को जमा कर देना है और साथ में ₹250 की राशि भी दे देनी है जिससे आपका खाता स्थापित हो सके।
  • आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन फार्म की बैंक अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी इसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रखना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Scroll to Top