PM Kisan Samman Nidhi List: भारत देश के सीमांत कृषि करने वाले किसानों के लिए आत्म सम्मान दिलाने हेतु तथा कृषि के खर्चों में मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना 6 वर्षों से कार्य कर रही है। यह योजना इन निश्चित वर्ष में देश में अपना अलग ही प्रतिनिधित्व स्थापित कर चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की सबसे लोकप्रिय योजना रही है क्योंकि इसके तहत देश के लगभग 10 करोड़ किसानों तक के लिए सालाना ₹6000 की राशि मदद के रूप मे दी जा रही है।
इस योजना में समय अनुसार किसानों की पात्रता चेक करने के लिए तथा योजना में समन्वयता बनाए रखने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार के संशोधित कार्य किए जाते हैं जिससे पात्र किसानों के लिए काफी अच्छी सुविधाए मिलती हैं।
PM Kisan Samman Nidhi List
वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा देखा जा रहा है कि कई किसान पीएम किसान योजना की पात्रता को पूरा ना करते हुए भी गलत तरीके से इस योजना में जुड़े हुए हैं तथा मिलने वाली चार महीने की वित्तीय राशि का गलत फायदा उठा रहे हैं।
ऐसे किसानों की पात्रता सिद्ध करने के लिए ईकेवाईसी करवाते हुए सरकार ने पात्र किसानों का चयन कर लिया है। ई केवाईसी के उपरांत अब जिन किसानों के लिए अगली किस्त का लाभ सुनिश्चित किया गया है उन सभी की लिस्ट को भी तैयार की जा चुकी है।
सरकार ने किसानों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसान जो अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे इस लिस्ट में अपना नाम देख ले तथा अपने लाभ की स्थिति सुनिश्चित करने अन्यथा आगे लाभ न मिलने पर वे पंजीकृत किसान स्वयं जिम्मेदार होंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत केवाईसी
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए साफ तौर से चेतावनी देते हुए यह कहा है कि जो किसान समय रहते पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी नहीं करवाते हैं उनके लिए अगली यानी 18 वी किस्त से अनिवार्य रूप से वंचित कर दिया जाएगा।
ऐसे किसान जिन्होंने चेतावनी के बाद अभी तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई है उनके लिए अभी ऑनलाइन माध्यम से ऐसे पूरा करवा लेना चाहिए उसके पश्चात ही उनका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में जोड़ा जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट की जानकारी
- ऐसे किसान जो राशि लेने के लिए पूर्ण रूप से पात्र हैं उनकी जानकारी प्रत्यक्ष हो सके।
- केवल देश के पात्र किसान इस राशि का सदुपयोग कर सके तथा कोई अपात्र किसान इसका फायदा ना उठा सके।
- ऐसे किसान जो पंजीकृत होने के बावजूद भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है वे जल्द से जल्द कार्रवाई कर सके।
- किस्त का बजट सुनिश्चित करने के लिए किसानों का आकलन भी इस लिस्ट से आसानी से हो जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट कैसे चेक करें?
- ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए डिवाइस में ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले।
- ध्यान रही यह लिस्ट केवल किसान योजना की वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है।
- वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो होम पेज में मुख्य रूप से किसान अनुभाग के विकल्प में जाना होगा।
- यहां पर आपके लिए कृषकों से संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान दिए जातेहैं।
- यही आपके सामने ही बेनिफिशियरी लिस्ट वाली लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें और आगे जाए।
- अपनी पूरी बेसिक जानकारी एक-एक करके क्रमबार सेलेक्ट करते जाना होगा।
- जब आप अपने क्षेत्र या हल्का को सेलेक्ट करके सबमिट कर लेते हैं उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
- यहां पर आपके लिए कुछ अच्छा इंतजार करना होगा जिसके बाद आपकी डिवाइस में यह लिस्ट लोड हो जाएगी।
- लिस्ट खुल जाने के बाद किसान इसमें अपना नाम देख सकते हैं एवं संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
mdp906655@gmail.com