Ayushman Card List 2024: सिर्फ इन लोगों को मिलेगा 5 लाख रुपए का लाभ, आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट जारी

आयुष्मान भारत योजना देश में बहुत ही प्रचलित हो चुकी है जिसके तहत अभी तक करोड़ों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह योजना प्रचलित होने के बावजूद भी देश के पिछड़े और असंगठित ग्रामीण क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाई है जिसके कारण अभी भी वहां के लोगों के लिए योजना का लाभ नहीं मिला है।

ऐसे ही लोगों के लाभ को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें चिकित्सा की मुफ्त सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना के चौथे चरण को लागू किया गया है। इस चरण के अंतर्गत मुख्य तौर से उन व्यक्तियों के आवेदन मांगे गए हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे।

आयुष्मान भारत योजना के चौथे चरण की प्रक्रिया के अनुसार आवेदन के साथ बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी किया जा रहा है। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किया जा रहे हैं जिनके आवेदन योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए हैं।

Ayushman Card List 2024

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के बाद आयुष्मान कार्ड की स्थिति देखने के लिए लिस्ट में नाम देखना बहुत ही जरूरी होता है जिसके बाद ही आपके लिए यह पता चल पाता है कि आप का आयुष्मान कार्ड तैयार हुआ है या नहीं।

आयुष्मान बनवाने के उद्देश्य से आवेदन करने वाले सभी लोगों के लिए जारी की जाने वाली नई लिस्ट में अपने नाम चेक कर लेना चाहिए। अगर इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है तो वह अपने आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड है तथा इस योजना में आवेदन किया है केवल उनके नाम लिस्ट में शामिल होंगे।
  • जो व्यक्ति शारीरिक रूप से लंबे समय से पीड़ित है या गंभीर बीमारी है सबसे पहले उनके लिए लिस्ट में महत्वता दी जाएगी।
  • जिन लोगों के पास कोई सार्थक संपत्ति नहीं है केवल होने के लिए लिस्ट में स्थान दिया जाने वाला है।
  • अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो अनिवार्य रूप से आपका नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड लिस्ट

आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट का मुख्य तौर से ऑनलाइन अधिकारी वेबसाइट पर ही अपलोड किया जा रहा है ताकि सभी अभी तक बिना किसी समस्या के घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके। ऑनलाइन माध्यम से आप अपने राज्य के साथ मुख्य तौर से ब्लॉक की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड की विशेषताएं

आयुष्मान कार्ड चिकित्सा क्षेत्र में भर्ती कल्याणकारी दस्तावेज है जिसकी विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-

  • आयुष्मान कार्ड के जरिए रोगी व्यक्ति का 5 लाख तक काम मुफ्त इलाज किया जाता है।
  • आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति देश की किसी भी सरकारी यानी की अस्पताल में फ्री दवाई करवा सकते है।
  • इस योजना में आयुष्मान कार्ड के तहत रोगी व्यक्ति की दवाइयां तथा रहने खाने का पूरा खर्च उठाया जाता है।
  • रोगी व्यक्ति के लिए समय अनुसार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के जरिए अब कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उत्तम इलाज से वंचित नहीं है।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड

आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट में अगर आपका नाम दर्जहोता है तो आप अपने आयुष्मान कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको केवल अपने पंजीकरण क्रमांक और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

अगर आप आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम होने पर भी ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पा रहा है तो सरकारी सुविधा के अंतर्गत आपका आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन तरीके से स्थाई पते पर पहुंचा दिया जाएगा। आपका आयुष्मान कार्ड आपके लिए अधिकतम 15 दिनो के अंतर्गत मिल सकता है।

आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करें?

  • आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां से होम पेज में आयुष्मान कार्ड लिस्ट वाली नई लिंक को खोजें।
  • लिंक मिल जाने पर उस पर क्लिक करते हुए अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंचे।
  • यहां आपके लिए अपने राज्य को सेलेक्ट करते हुए अन्य जानकारी पूरी करनी होगी।
  • अब सबमिट या सर्च के बटन पर क्लिक करते हुए लिस्ट को ओपन कर लेना होगा।
  • स्क्रीन पर ओपन लिस्ट में अब आप अपना नाम बहुत ही आसान तरीके से ढूंढ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Scroll to Top