7 Seater Cars in India: जब भी फैमिली कार की बात होती है तो हर कोई 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोचता है। सभी चाहते हैं कि पूरा परिवार एक साथ सफर करे, लेकिन 7 सीटर कारें सभी के बजट में नहीं आतीं। ये कारें कीमत में ज्यादा होती हैं, फिर इनका मेंटेनेंस भी ज्यादा होता है। एमपीवी की बात करें तो इसमें भी टोयोटा इनोवा का नाम सबसे पहले लिया जाता है, लेकिन इसकी भारी भरकम कीमत के चलते लोग इसको अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। इसी के चलते परिवार के लिए एक बड़ी गाड़ी का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। ऐसे में लोग छोटी हैचबैक या बजट कारों में कॉम्प्रोमाइज कर के रह जाते हैं।
मेंटेनेंस में भी वाजिब
अर्टिगा बड़ी होने के बाद भी मेंटेनेंस में आपका बेहद कम खर्च करवाएगी. कार की सालाना सर्विस करीब 4 से 5 हजार रुपये के बीच आती है। यानि इसको महीने के हिसाब से देखा जाए तो ये 400 रुपये से भी कम बैठता है जो किसी भी बाइक को टक्कर दे सकता है। हालांकि किसी तरह की खराब या स्पेयर बदलने का खर्च इसमें शामिल नहीं होता है ये खर्च अलग से देय होता है।